नई दिल्ली।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा (MGNREGA) को खत्म करने की कोशिश महात्मा गांधी का नाम सार्वजनिक स्मृति से मिटाने की साजिश है। खड़गे ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक रोजगार योजना नहीं, बल्कि महात्मा गांधी के विचारों और उनके नाम से जुड़ी एक ऐतिहासिक योजना है। इसे कमजोर या समाप्त करना गांधी जी की विरासत पर हमला है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी बजट सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी और सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर करेगी। खड़गे ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार लगातार ऐसी नीतियां अपना रही है, जिनसे सामाजिक सुरक्षा योजनाएं कमजोर हो रही हैं और गरीबों, मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं।
मनरेगा खत्म करना गांधी जी का नाम मिटाने की साजिश: खड़गे
