
रांची जिले से लापता हुए बच्चे कन्हैया कुमार को चंदवारा थाना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को उरवां क्षेत्र स्थित राजा फिश दुकान के पास से सुरक्षित निकाला। जांच के दौरान पुष्टि हुई कि बच्चा ओरमांझी थाना कांड संख्या 223/25 से संबंधित है। मामले की जानकारी मिलते ही चंदवारा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छानबीन शुरू की और कुछ ही समय में बच्चे को खोज निकाला। बच्चे के सुरक्षित मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार, सभी आवश्यक औपचारिकताओं के बाद बच्चे को ओरमांझी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बच्चा किन परिस्थितियों में वहां पहुंचा और इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं थी। इस पूरे मामले में पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की जा रही है, जिससे एक मासूम सुरक्षित अपने परिवार तक पहुंच सका।
