“बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश बनाने की साजिश कभी सफल नहीं होगी” — मिथुन चक्रवर्ती के बयान से चुनावी सियासत गरमाई


पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तीखी होती जा रही है। इसी क्रम में बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कूच बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऐसा बयान दिया, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल और तेज़ कर दी है। मिथुन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को जानबूझकर “पश्चिम बांग्लादेश” बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यह मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बंगाल कोई दूसरा देश नहीं है और न ही इसे किसी अलग पहचान या अलग सोच के साथ देखने की कोशिश की जानी चाहिए। उन्होंने इसे राज्य की एकता और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक बताया। मंच से भावुक अंदाज़ में बोलते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि जब तक उनके शरीर में खून की एक भी बूंद बाकी है, तब तक वे बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाने नहीं देंगे।


अपने भाषण में मिथुन चक्रवर्ती ने संविधान और लोकतंत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि वे कानून में विश्वास रखते हैं, लेकिन मौजूदा हालात पर सवाल उठाना हर जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में रोजगार के अवसर लगातार घट रहे हैं, उद्योग दम तोड़ रहे हैं, स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है और भ्रष्टाचार आम जनता की कमर तोड़ रहा है। उनके मुताबिक ममता सरकार इन बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाकर राजनीति कर रही है। बीजेपी नेता ने सिर्फ टीएमसी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस और वाम दलों पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी के उन समर्थकों से अपील की, जो खुद को ईमानदार मानते हैं, कि वे राज्य में बदलाव के लिए एकजुट हों। मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया कि अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनती है, तो सबसे पहला काम आयुष्मान भारत योजना को लागू करना होगा, ताकि गरीब और मध्यम वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। मिथुन चक्रवर्ती के इस आक्रामक और भावनात्मक बयान ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। चुनाव से पहले ऐसे बयानों ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में राज्य की सियासत और ज्यादा गरमाने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *