हजारीबाग सदर एसडीओ के खिलाफ थाने में आवेदन
ससुराल वालों को बनाया गया आरोपी, कानूनी कार्रवाई की मांग
एसडीओ के साले ने दिया है आवेदन, मामले की होगी जांच : थाना प्रभारी
हजारीबाग। हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार पर पत्नी को जलाने का आरोप लगा है। इस संबंध में उनके सारे राजू कुमार गुप्ता ने लोहसिंगना थाने में आवेदन देकर न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। आवेदन में जलनेवाली महिला अनीता कुमारी के पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में लोहसिंगना थाना प्रभारी संदीप कुमार ने आवेदन देने की पुष्टि करते हुए मामले में जांच की बात कही है। थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार बकौल राजू कुमार गुप्ता मेरा नाम राजू कुमार गुप्ता पिता श्री ज्ञानी चन्द्र गुप्ता पता कृष्णा नगर उत्तरी शिवपुरी थाना पेलावल का रहने वाला हूं।
दिनांक-26.12.2024 दिन के समय सुबह 08.45 बजे पूर्वाह्न मेरी छोटी बहन अनीता कुमारी पति अशोक कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी सदर हजारीबाग) उम्र 34 वर्ष पता अनुमंडल पदाधिकारी सदर के सरकारी आवास झील रोड, थाना-लोहसिंघना। अशोक कुमार का छोटा भाई शिवनंदन कुमार पिता दुर्योधन साव उम्र 38 वर्ष के द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दी गई की आपकी बहन जल गई है। इतना कहकर फोन काट दिया। आनन-फानन में पुनः फोन किया तो पता चला कि आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग से रेफर कर दिया है, जो बोकारो बीजीएस हॉस्पिटल ले के जा रहे हैं, रास्ते में हैं। जबकि घटना कैसे हुआ कब हुआ सो नहीं बताया गया है। घटना के बारे में पता करने में पता चला कि यह घटना सुबह 07.00 बजे पूर्वाह्न की है। जब हमलोग सब मिलकर बोकारो बीजीएस हॉस्पिटल पहुंचे, तो देखा कि मेरी बहन का शरीर और मुंह काफी जल गया है और संबंधित हास्पिटल के डॉक्टर से मिलने पर बताया गया कि अनीता कुमारी का 65 प्रतिशत भाग जल चुका है। मेरी बहन को तारपीन तेल से छिड़ककर पति अशोक कुमार, भाई शिवनदंन कुमार दोनो पिता दुर्योधन साव, रिंकु देवी पति शिवनंदन कुमार एवं दुर्योधन साव पिता ना मालूम के द्वारा षंड्यंत्र रच कर जान मारने की नीयत से शरीर पर तारपीन तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया है। क्योंकि मेरी बहन बार-बार बोलती थी कि मेरे पति अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। एक बार इस मामले में हम सब परिवार एवं अशोक कुमार के परिवार बैठ कर बातचीत की गई। इसमें अशोक कुमार की ओर से बोला गया कि अगली बार से शिकायत का मौका नही मिलेगा। फिर एक बार बीच में इसी मामला में दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ, तो फिर हमलोग इनके यहाँ पहुँचे तो अशोक कुमार के द्वारा बोला गया कि जहां जाना है जाओ तुमलोग, मुझे फर्क नही पड़ता। मै खुद अपने अनुमंडल पदाधिकारी हूं, तुमलोग सब को बर्बाद कर दूंगा। यही बात इनके पिता दुर्योधन साव, भाई शिवनंदन कुमार एवं रिंकु देवी के भी द्वारा धमकी दी गई कि तुमलोग को जहाँ जाना है जाव अनीता कुमारी जैसी अशोक कुमार को बहुत सारा लड़की मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मेरी बहन अनीता कुमारी का विवाह हिन्दू रितिवाज से 20 नवंबर में हुई थी और इनके दो बच्चे क्रमशः 01 अलौकीक किसलय उर्फ टिकु उम्र 09 वर्ष बेटा 02. आरोही कश्यप उर्फ लाड़ो है। वर्तमान समय में मेरी बहन का इलाज बोकारो बीजीएस हॉस्पिटल से रेफर कर देवकमल हॉस्पिटल रांची में हो रहा है और वह जिदंगी और मौत से जूझ रही है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी बहन अनीता कुमारी के पति अशोक कुमार, ससुर दूर्योधन साव, छोटा देवर शिवनंदन कुमार एवं छोटी गोतनी रिंकू देवी ने मिलकर षडयंत्र के तहत तारपीन तेल से छिड़ककर जान मारने के नीयत से आग लगा दिया गया है। इस घटना के बारे में जब मैं पता करने का प्रयास किया तो इन्हे जलाया जा रहा था, तो मेरी बहन जान बचाने के लिए इधन-उघर भाग रही थी और काफी चिल्ला रही थी। काफी हो-हल्ला हो रहा है। मगर इनके पति अशोक कुमार, ख् ससूर दुर्योधन साव, छोटा देवर शिवनंदन कुमार एवं छोटी गोतनी रिंकु देवी के द्वारा पकड़कर उसे जलाया जा रहा था। और इनलोगो के द्वारा के बोला जा रहा था, कि अब इसको मार पाएँ अब कहां जाएगी जब इनलोग को लगा कि अब मर जाएगी तो आनन फानन में हॉस्पिटल ले गए।
अतः श्रीमान से सादर अनुरोध है कि उपरोक्त तथ्यों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाय। इस कार्य के लिए मैं सदा आभारी बना रहूंगा।
इस संदर्भ में सदर एसडीओ को फोन लगाया गया, तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।