
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पक्षियों की अचानक हुई मौतों ने प्रशासन और वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बड़वाह क्षेत्र में नर्मदा नदी के किनारे पिछले 72 घंटों के भीतर करीब 150 तोतों की रहस्यमयी मौत हो गई है। एक साथ बड़ी संख्या में तोतों के मृत मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नदी किनारे और आसपास के पेड़ों के नीचे लगातार मरे हुए तोते पड़े मिले, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और मृत पक्षियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यह मामला किसी जहरीले पदार्थ, दूषित पानी या फिर किसी संक्रामक बीमारी से जुड़ा हो सकता है। सभी मृत तोतों का सैंपल लेकर विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। वन विभाग ने एहतियात के तौर पर इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मरे हुए पक्षियों को न छुएं। वहीं, पशु चिकित्सा विभाग आसपास के क्षेत्रों में अन्य पक्षियों और जानवरों की स्थिति पर भी नजर बनाए हुए है। फिलहाल प्रशासन विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई और आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस घटना ने पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
