मुनिश्री के सानिध्य में णमोकार चालीसा, झूम उठा पूरा खूंटी

खूंटी। मुनि श्री के सानिध्य में खूंटी दिगंबर जैन मंदिर में संध्या हुए णमोकार चालीसा में पूरा खूंटी झूम उठा। पूरा समाज और भक्तगण भक्ति रस में डूब गया। मुनिश्री रांची से विहार कर खूंटी पहुंचे हैं। खूंटी में पांच दिन का प्रवास रहेगा। उसके बाद मुनि श्री जशपुर बगीचा के लिए मंगल विहार कर जाएंगे। मुनि श्री के सानिध्य में प्रातः से लेकर संध्या तक कार्यक्रम चल रहा है। ।प्रातः अभिषेक, शांति धारा दोपहर में पाठ , संध्या में णमोकार चालीसा पाठ, महाआरती का कार्यक्रम हो रहा है। सभी धर्म प्रेमी बंधु सभी कार्यक्रम में शामिल होकर के धर्म लाभ ले रहे हैं।

हजारीबाग से आए सभी भक्तगण का स्वागत खूंटी समाज ने किया। सभी भक्तगण ने मुनिश्री को श्रीफल भेंट कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
झारखंड जैन समाज के मीडिया प्रभारी विजय जैन लुहाड़िया ने कहा कि जिनके मुख पर तेज और तेज में सौम्यता,जिनकी वाणी में ओज और ओज में मधुरता,जिनके कार्य में शौर्य और शौर्य में दक्षता, जिनके हृदय में वात्सल्य और वात्सल्य में प्रवीणता जिनके जीवन में अध्यात्म और अध्यात्म में सरलता।

ऐसे गुरुवर सुयश सागर को समस्त दिगंबर जैन पंचायत की ओर से नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु।।
आज जैन धर्म के लोगो द्वारा सबेरे मंदिर जी मै भगवान का अभिषेक किया गया। उसके बाद गुरु सुयश सागर जी द्वारा प्रवचन दिया गया, जिसमें जैन धर्म के अहिंसा के सिद्धांत को विस्तार से बताया। उसके बाद ये भी बताया की क्यों जैन धर्म के लोगो को रात मे नही खाना चाहिए। इसके बाद शाम मै गुरुवर द्वारा नमोकार मंत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीषा जैन, ममता जैन, रिंकू जैन, मिक्की जैन, पिंकी जैन, शालू जैन, मेघा जैन, प्रीति जैन, रुचि जैन, उषा जैन, रेखा जेन, मनोज अजमेरा आदि लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *