”महाकुंभ 2025-प्रयागराज और मग-समाज” पर आ रहा मगबंधु का नया अंक

महाकुम्भ मेला परिक्षेत्र, प्रयागराज में 04 फरवरी  2025 (मंगलवार) को होगा मगबंधु (अखिल) पत्रिका के नवीनतम अंक का लोकार्पण

रांची। मग जागृति फाउंडेशन, रांची (झारखण्ड) की ओर से प्रकाशित मगबंधु (अखिल) त्रैमासिक पत्रिका (संयुक्तांक) के नवीनतम अंक  “महाकुम्भ 2025- प्रयागराज और मग- समाज” , जनवरी – जून 2025 प्रकाशन के लिए प्रेस में है।  इस पत्रिका का लोकार्पण कार्यक्रम आगामी 04 फरवरी, 2025 (मंगलवार) को प्रयागराज में आयोजित  महाकुम्भ 2025 मेला परिक्षेत्र में सूर्य सप्तमी के अवसर पर  संपन्न होगा।
       इस  महत्वपूर्ण अंक में महाकुम्भ से जुड़े विभिन्न आयामों  पर कई  आलेख शामिल हैं। साथ ही प्रयागराज के इस अतिमहत्वपूर्ण आयोजन में मग समाज की उपयोगिता- सहभागिता विषयक आलेख भी इसमें शामिल हैं। ऐसे प्रमुख विद्वानों- विदुषियों में प्रो. शैल कुमारी मिश्र, पं. कमलेश पुण्यार्क, डॉ. विजय प्रकाश शर्मा, सतेन्द्र कुमार पाठक, वामाचरण मिश्र, महेश प्रसाद पाठक, डॉ. एस. प्रेमी, डॉ. द्विवेदी आदि मुख्य हैं, जिनके आलेखों ने इस अंक को विशिष्ट बना दिया है।


         इस अंक में प्रयागराज मग समाज के विशिष्ट विभूतियों यथा डॉ. जगन्नाथ पाठक, डॉ. रामनारायण मिश्र, डॉ. शिव कुमार मिश्र, पंडित श्याम सुन्दर पाण्डेय, वैद्य गोकुलानंद- सदानंद मिश्र, पं. जगदीश नारायण मिश्र, आशुतोष मिश्र, डॉ. विभाकर पाठक आदि का जीवन परिचय प्रकाशित किया गया है। इसके साथ ही प्रयागराज में रचे- बसे एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत दो सौ से भी अधिक परिवारों के निवास, विभिन्न जिलों, प्रदेशों से उनके आव्रजन सहित अन्य विवरण भी प्रस्तुत किए गए हैं। इसके अलावा पत्रिका के नियमित स्तम्भ भी पूर्ववत प्रकाशित किए गए हैं।
          ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय स्तर की मग -समाज को समर्पित विशिष्ट सामाजिक पत्रिका “मगबंधु” का प्रकाशन पिछले 20 वर्षों से नियमित रूप से हो रहा है, जिसमें प्रत्येक अंक एक विषय केंद्रित होते हैं।
  यह जानकारी पत्रिका के संपादक डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *