ग्रेटर नोएडा में न्यू ईयर पार्टी मातम में बदली, 15वीं मंजिल से गिरकर 31 वर्षीय युवक की मौत

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित अम्रपाली गोल्फ होम्स किंग्सवुड सोसाइटी में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे 31 वर्षीय युवक की 15वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा बुधवार देर रात का बताया जा रहा है, जिसने पूरे सोसाइटी परिसर में हड़कंप मचा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट में न्यू ईयर पार्टी मना रहा था। इसी दौरान वह अचानक 15वीं मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनते ही सोसाइटी के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह हादसा कैसे हुआ। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक बालकनी से गिरा, फिसला या किसी अन्य कारण से नीचे गिरा। पुलिस पार्टी में मौजूद दोस्तों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल इस मामले को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मानकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं सोसाइटी में नव वर्ष का उत्साह गहरे शोक में बदल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *