चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारी सम्मानित

धनबाद। युवा समाजसेवी दिलीप सिंह के आवास गांधी रोड में आयोजित सम्मान समारोह में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोहराब खान महासचिव पवन सोनी, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार सहित चैंबर पदाधिकारियों को युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह,धनबाद के सुप्रसिद्ध समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी मुकेश पांडेय ने सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि पदाधिकारियों से यही अपेक्षा है कि पुराना बाजार के व्यवसायियों की समस्याओं का हर संभव निदान कराएंगे तथा ग्राहकों के लिए हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। दिलीप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सोहराब खान अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए हैं। उनसे यही उम्मीद है कि चेम्बर के सदस्यों का विस्तार करने के साथ-साथ व्यापारियों के समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सोहराब खान ने उदय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह और मुकेश पांडेय का धन्यवाद करते हुए इस सम्मान के लिए सभी क आभार जताया और कहा कि नई कमिटी को जो भी जिम्मेवारी मिली है, उसका पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। कार्यक्रम में युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह, धनबाद के सुप्रसिद्ध समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी मुकेश पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती, बिशु सिंह, संजय सिंह, सोनी सरदार, चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के नवनिर्वाचित संरक्षक प्रदीप नारनोली, अध्यक्ष सोहराब खान, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विजय सैनी, वरीय उपाध्यक्ष संजय पांडेय, उपाध्यक्ष नवनीत रिटोलिया, उपाध्यक्ष इमरान अली व सरदार नारायण सिंह, सचिव दीपक सिंह, फॉरेसिक एकस्पर्ट मुकेश भारती आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *