2010 में किया था Nokia फोन का ऑर्डर, 16 साल बाद हुई डिलीवरी, जंग ने रोक दी थी सप्लाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लीबिया का बताया जा रहा है। वीडियो में एक मोबाइल स्टोर मालिक 16 साल बाद पहुंचे नोकिया मोबाइल फोन की डिलीवरी को खोलते हुए नजर आ रहा है। खास बात यह है कि इन मोबाइल फोनों का ऑर्डर साल 2010 में दिया गया था, लेकिन देश में छिड़े गृह युद्ध के कारण अब जाकर इनकी डिलीवरी हो पाई है। बताया जा रहा है कि लीबिया के एक मोबाइल स्टोर ने वर्ष 2010 में नोकिया कंपनी को बटन वाले मोबाइल फोनों का ऑर्डर दिया था। हालांकि, 2011 में लीबिया में सिविल वॉर शुरू हो गया, जिसके चलते देश की सप्लाई चेन पूरी तरह प्रभावित हो गई। युद्ध, अस्थिर हालात और सुरक्षा कारणों की वजह से यह ऑर्डर वेयरहाउस में ही फंसा रह गया। समय के साथ दुकानदार भी इस ऑर्डर को भूल गया, लेकिन कंपनी के रिकॉर्ड में यह दर्ज रहा। अब करीब 16 साल बाद जब हालात कुछ हद तक सामान्य हुए, तो नोकिया कंपनी ने उस पुराने ऑर्डर को स्टोर तक पहुंचा दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार पुराने जमाने के बटन वाले नोकिया फोन को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। वह इसे “ऐतिहासिक डिलीवरी” बताते हुए दिखता है। ये वही फोन हैं, जिनमें बटन को लंबे समय तक दबाने पर मोबाइल ऑन होता था और जो मजबूती व भरोसे के लिए जाने जाते थे। एक दौर था जब मोबाइल बाजार में नोकिया का दबदबा हुआ करता था। स्मार्टफोन के आने से पहले नोकिया हर घर की पहली पसंद हुआ करता था। समय के साथ भले ही बाजार में कई नए ब्रांड्स आ गए हों और नोकिया की चमक कुछ फीकी पड़ी हो, लेकिन यह वायरल वीडियो एक बार फिर कंपनी की विश्वसनीयता और विरासत को चर्चा में ले आया है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने कहा कि “डिलीवरी बॉय शायद जंग में फंस गया होगा,” तो कुछ ने इसे नोकिया की मजबूती और भरोसे का प्रतीक बताया। यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसाने का काम कर रहा है, बल्कि मोबाइल इतिहास के एक सुनहरे दौर की यादें भी ताजा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *