
नई दिल्ली/इस्लामाबाद।
भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आशंका के बीच पाकिस्तान में खलबली मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार रावलाकोट, कोटली और भिंबर जैसे संवेदनशील इलाकों में 30 से अधिक एंटी-ड्रोन यूनिट्स तैनात की गई हैं। इन तैनातियों में ड्रोन रोकने वाली अत्याधुनिक प्रणालियां, जैमर सिस्टम, एंटी-एयरक्राफ्ट गन और मिसाइल डिफेंस सिस्टम शामिल हैं। इसका मकसद एलओसी के आसपास निगरानी बढ़ाना और किसी भी संभावित हवाई खतरे को तुरंत निष्क्रिय करना बताया जा रहा है।
खुफिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान तुर्की और चीन से नए ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने को लेकर बातचीत कर रहा है। माना जा रहा है कि यह कदम भारत की पश्चिमी सीमा पर बढ़ती सैन्य सक्रियता और सख्त रणनीतिक रुख को देखते हुए उठाया गया है।

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पीओके में सुरक्षा बढ़ाना इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान किसी भी संभावित कार्रवाई को लेकर सतर्क और दबाव में है। हालांकि आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान सरकार की ओर से इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन जमीनी स्तर पर की जा रही तैयारियां हालात की गंभीरता को दर्शाती हैं।
