डीएवी सीनियर विंग कैनरी हिल में पैरेंट्स-प्रिंसिपल संवाद

उभरकर आए कई विचार, नए सत्र में काफी कुछ बदलाव के आसार


हजारीबाग। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कैनरी हिल हजारीबाग में कक्षा दसवीं के बच्चों के अभिभावकों के साथ नये प्राचार्य डॉ रजनीश कुमार ने संवाद स्थापित किया। यह संवाद प्रश्नोत्तर शैली में हुआ। इस कार्यक्रम में अभिभावकों को सजेशन देने और विद्यालय के पठन-पाठन से संबंधित कुछ भी प्रश्न पूछने की पूरी छूट थी। अभिभावकों ने अपनी तरफ से बहुत सारे सुझाव भी दिए, जिसे नये प्राचार्य डॉ रजनीश कुमार ने नोट किया और अभिभावकों को यह भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम आपके सुझावों के अनुरुप अपने विद्यालय के पठन-पाठन की रूपरेखा तय करें। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि इसका असर आपको आने वाले नए सेशन से ही दिखने लगेगा।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब हमारा फोकस क्लैट , मेडिकल और आइआइटी जैसे प्रतिष्ठित प्रोफेशनल परीक्षाओं में अधिक से अधिक बच्चों को सफलता अर्जित करवाना होगा। यह संवाद काफी इंटरएक्टिव रहा और सभी अभिभावक संतुष्ट होकर घर गए। उनमें से अधिकांश अभिभावकों ने अपनी इच्छा जताई कि उनके बच्चे 11वीं कक्षा में इसी विद्यालय में अपना नामांकन करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *