विनोबा भावे समेत राज्य के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में अविलंब हो स्थायी कुलपतियों की नियुक्ति : नवलेश सिंह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने की राज्यपाल से मुलाकात

शैक्षणिक गतिविधियों और समस्याओं पर की चर्चा, राज्यपाल ने दिया निदान का भरोसा

रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नवलेश सिंह ने बुधवार को राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को राज्य में उच्च शिक्षा की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराते हुए इसकी संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की। साथ ही इनकी चुनौतियों से भी निपटने की बात हुई। वहीं विनोबा भावे विवि समेत राज्य के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति नियुक्ति प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। नवलेश सिंह ने बताया कि पिछले लगभग दो वर्षों से विनोबा भावे समेत राज्य के अधिकतर विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति समेत सभी प्रमुख प्रशासनिक पद रिक्त पड़ें हैं या तो प्रभार में चल रहे हैं। इस कारण शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। साथ हीं विश्वविद्यालयों का विकास भी ठप पड़ गया है जिसका सीधा प्रभाव विद्यार्थियों पर पड़ रहा है। शैक्षणिक वातावरण भी प्रभावित हो रहा है। छात्र कल्याणकारी नीतियों का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। नवलेश सिंह ने राज्यपाल का ध्यान शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की घोर कमी की ओर भी आकृष्ट कराते हुए स्वीकृत पदों पर अविलंब नियुक्ति कराने का आग्रह किया। राज्यपाल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले छात्रावासों की स्थिति भी दयनीय है। राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में शोधयुक्त वातावरण नहीं है। एनईपी 2020 तो लागू कर दिया गया है, लेकिन इनमें आधारभूत संरचना और सुविधाओं की घोर कमी है। इसका सीधा असर विद्यार्थियों पर पड़ रहा है और एनईपी की महज खानापूर्ति की जा रही है, जो काफी ने चिंताजनक है। राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि स्थायी कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है। बहुत जल्द विनोबा भावे समेत सभी विश्वविद्यालयों को स्थायी कुलपति मिल जाएगा। साथ ही जो विश्वविद्यालयों के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने को लेकर राजभवन प्रतिबद्ध है। आवश्यक ठोस कदम उठाए जा रहे हैं व आवश्यकता अनुसार उठाए भी जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *