इंडोनेशिया में 11 लोगों को लेकर जा रहा विमान लापता, पहाड़ी इलाके में टूटा संपर्क, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन


इंडोनेशिया में एक बार फिर विमान हादसे की आशंका ने हड़कंप मचा दिया है। 11 लोगों को लेकर उड़ान भरने वाला एक ATR 42-500 रीजनल विमान दक्षिण सुलावेसी के पहाड़ी इलाके में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया है। विमान के अचानक रडार से गायब होने के बाद इंडोनेशियाई सेना, राहत एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन बड़े पैमाने पर तलाशी और बचाव अभियान में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह विमान योग्याकर्ता से उड़ान भरकर दक्षिण सुलावेसी की ओर जा रहा था। उड़ान के दौरान जब विमान मारोस जिले के लिआंग-लिआंग इलाके के ऊपर पहुंचा, तभी अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका संपर्क टूट गया। कई बार संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद तत्काल आपातकालीन अलर्ट जारी कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में विमान लापता हुआ है, वह पहाड़ी और घने जंगलों से घिरा हुआ क्षेत्र है। यहां मौसम भी तेजी से बदलता है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने हेलिकॉप्टर, ड्रोन और जमीनी टीमों को तलाशी के लिए रवाना कर दिया है। सेना के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन बल भी अभियान में जुटे हुए हैं।
विमान में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें क्रू मेंबर और यात्री शामिल बताए जा रहे हैं। फिलहाल किसी के सुरक्षित होने या किसी तरह के मलबे के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक विमान का पता नहीं चल जाता, तब तक तलाशी अभियान जारी रहेगा। इंडोनेशिया में इससे पहले भी खराब मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण कई बार विमान हादसे हो चुके हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर देश की विमानन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *