नोएडा और अहमदाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें स्कूल परिसरों में पहुंचीं और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। एहतियातन कुछ स्कूलों को खाली कराया गया और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। फिलहाल ईमेल की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी असली है या अफवाह। साइबर टीम भी ईमेल की लोकेशन और स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है। अब तक किसी भी स्कूल से संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।
नोएडा और अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट
