भदोही पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच चल रहे विवाद पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के टकराव से हिंदू समाज आहत है और इससे सामाजिक एकता कमजोर होती है।
प्रवीण तोगड़िया ने “बंटेंगे तो कटेंगे” का जिक्र करते हुए कहा कि आज जरूरत है हिंदू समाज को एकजुट रखने की, न कि आपसी मतभेदों को बढ़ाने की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से अपील की कि वे आपसी संवाद के जरिए विवाद का समाधान निकालें।
तोगड़िया ने कहा कि संत समाज और सरकार के बीच टकराव से गलत संदेश जाता है और इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत होती हैं। उन्होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
शंकराचार्य विवाद पर बोले प्रवीण तोगड़िया, बोले– ‘हिंदू एकजुट रहें, टकराव से समाज दुखी’
