सलमान खान की फैन हैं वायरल गर्ल माही निषाद, माघ मेले में माला बेचते-बेचते बनी सोशल मीडिया सेंसेशन

प्रयागराज।
प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में जहां एक ओर आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया का असर भी साफ नजर आने लगा है। माघ मेले में माला बेचने वाली साधारण सी युवती माही निषाद इन दिनों अचानक सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। उनकी सादगी भरी मुस्कान और मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया, जिसके बाद वे देखते ही देखते वायरल हो गईं। बताया जा रहा है कि माही निषाद रोज की तरह माघ मेले में माला बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर कर रही थीं। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मेले में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए घेरने लगे।.माही निषाद सलमान खान की बड़ी फैन बताई जा रही हैं। जब लोगों को यह बात पता चली तो उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई। हालांकि, अचानक मिली इस पहचान ने माही की जिंदगी में नई परेशानियां भी खड़ी कर दी हैं। लगातार लोगों की भीड़ और सेल्फी के चलते वह ठीक से माला नहीं बेच पा रही हैं, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। माही का कहना है कि वह चर्चा में आकर खुश तो हैं, लेकिन इससे उनका काम प्रभावित हो रहा है। कई बार दिनभर मेहनत करने के बावजूद उनकी बिक्री नहीं हो पाती। भीड़ की वजह से उन्हें असहज महसूस होता है और काम करना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि माघ मेले जैसे धार्मिक आयोजन में ऐसे मामलों में संवेदनशीलता बरतने की जरूरत है। किसी की लोकप्रियता को मनोरंजन का साधन बनाने के बजाय उसकी गरिमा और आजीविका का सम्मान किया जाना चाहिए। फिलहाल माही निषाद की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जो यह दिखाती है कि इंटरनेट की दुनिया में वायरल होना जितना आसान है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *