अमेरिका में आए भीषण विंटर स्टॉर्म ‘फर्न’ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बर्फबारी, तेज़ हवाओं और शीतलहर के कारण हवाई यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। अब तक करीब 9,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे लाखों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई राज्यों में भारी बर्फबारी के चलते सड़कों पर यातायात ठप हो गया है और हजारों घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। हालात को देखते हुए कई प्रभावित राज्यों में आपातकाल (इमरजेंसी) घोषित कर दिया गया है।.मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 9,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द, कई राज्यों में इमरजेंसी
