
सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट की उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों को सोमवार को बड़ा झटका लगा। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही चांदी ने ऐसा उछाल मारा कि बाजार में हलचल मच गई। चांदी की कीमत में एक झटके में करीब ₹13,000 की तेजी दर्ज की गई और यह इतिहास में पहली बार ₹3 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गई। सोमवार सुबह जैसे ही बाजार खुला, चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बीते सत्र के मुकाबले चांदी सीधे नई ऊंचाई पर पहुंच गई। जानकारों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत मांग, डॉलर में कमजोरी और औद्योगिक उपयोग बढ़ने की वजह से चांदी की कीमतों में यह तेजी आई है। वहीं सोना भी पीछे नहीं रहा। सोने की कीमतों में भी लगातार तेजी बनी हुई है और यह अपने ऑल टाइम हाई के आसपास कारोबार कर रहा है। निवेशकों का रुझान एक बार फिर सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है, जिससे सोने की डिमांड तेज हो गई है। ज्वेलरी मार्केट में भी कीमतों में उछाल का असर साफ दिख रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई का दबाव और सेंट्रल बैंकों की नीतियों की वजह से आने वाले दिनों में सोना-चांदी और महंगे हो सकते हैं। ऐसे में निवेशकों को सोच-समझकर खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है।
बाजार जानकारों का मानना है कि अगर यही रुझान बना रहा तो चांदी जल्द ही और नए रिकॉर्ड बना सकती है, जबकि सोना भी नए ऑल टाइम हाई की ओर बढ़ सकता है।
