‘घर कब आओगे’ के लॉन्च पर भावुक हुए सनी देओल, पिता धर्मेंद्र को किया याद, बताया कैसे बनी थी फिल्म ‘बॉर्डर’


फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के पहले गीत ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च इवेंट में उस वक्त भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जब सनी देओल अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल हो गए। मंच पर खड़े सनी देओल की आवाज़ भर्रा गई और आंखों में नमी साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि यह गीत सिर्फ एक फिल्म का हिस्सा नहीं है, बल्कि हर उस परिवार की भावना है, जो अपने किसी अपने के घर लौटने का इंतज़ार करता है। सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र का ज़िक्र करते हुए बताया कि उनके करियर और जीवन में सबसे बड़ी प्रेरणा हमेशा उनके पिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र ने उन्हें सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि इंसानियत, देशभक्ति और जमीन से जुड़े रहने का महत्व सिखाया। सनी ने कहा कि जब भी वह सेना, देश और बलिदान जैसी कहानियों का हिस्सा बनते हैं, तो कहीं न कहीं उनके पिता की सीख और संस्कार झलकते हैं।
इस मौके पर सनी देओल ने यह भी खुलासा किया कि आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ बनाने की प्रेरणा उन्हें कहां से मिली थी। उन्होंने बताया कि देशभक्ति की भावना उनके भीतर हमेशा से रही है और जब उन्हें ‘बॉर्डर’ की कहानी सुनाई गई, तो वह उसे सिर्फ एक फिल्म के तौर पर नहीं, बल्कि देश के जवानों को श्रद्धांजलि मानकर करने के लिए तैयार हो गए। सनी ने कहा कि ‘बॉर्डर’ उनके करियर की नहीं, बल्कि उनके दिल की फिल्म है, क्योंकि इसमें देश के लिए जान देने वाले सैनिकों की सच्ची भावनाएं और परिवारों का दर्द जुड़ा हुआ है।
‘घर कब आओगे’ गीत को लेकर सनी देओल ने कहा कि यह गाना हर उस सैनिक की आवाज़ है, जो सरहद पर खड़ा होकर अपने घर, अपने मां-बाप और अपनों को याद करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह गीत दर्शकों के दिल को छुएगा और लोगों को फिर से ‘बॉर्डर’ की यादों से जोड़ देगा।


लॉन्च इवेंट के दौरान मौजूद फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने सनी देओल की इस भावुक अपील और पिता के प्रति सम्मान को खूब सराहा। ‘बॉर्डर 2’ और उसके पहले गाने के साथ ही देशभक्ति से जुड़ी भावनाएं एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *