‘उन्हें शुगर डैडी की ज़रूरत…’, गोविंदा के अफेयर की खबरों से आहत सुनीता आहूजा, बोलीं – इस उम्र में ऐसी उम्मीद नहीं थी


बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने पति के कथित अफेयर को लेकर खुलकर नाराज़गी जताई है। सुनीता ने साफ कहा कि इन खबरों ने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके बच्चों को भी मानसिक रूप से परेशान कर दिया है।.सुनीता का कहना है कि 63 साल की उम्र में गोविंदा से उन्हें ऐसी हरकतों की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि आजकल कुछ लोगों को “शुगर डैडी” की जरूरत होती है और इसी सोच ने रिश्तों को कमजोर कर दिया है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को सीधे तौर पर गोविंदा से जोड़कर देखा जा रहा है।
सुनीता ने कहा कि अफेयर की खबरें सिर्फ पति-पत्नी के रिश्ते को ही नहीं, बल्कि बच्चों के मन पर भी गहरा असर डालती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे इन खबरों से काफी डिस्टर्ब हुए हैं और परिवार को बार-बार सफाई देनी पड़ती है। सुनीता आहूजा इससे पहले भी कई इंटरव्यू में साफ कह चुकी हैं कि वह झूठे दिखावे में यकीन नहीं रखतीं और जो महसूस करती हैं, खुलकर कह देती हैं। उनके इस ताज़ा बयान के बाद एक बार फिर गोविंदा की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *