सात फेरों से बंधा जन्मों का ये बंधन, प्यार से रब ने है जोड़ा प्रीत का दामन…

बेसहारा बेटियों की शाही शादी, बैंड, बाजा संग झूमे बाराती

मनीष जायसवाल गरीब बेटियों के लिए बनकर आए मसीहा, फरिश्ता बन संपन्न कराई 101 जोड़ों की शादी

हजारीबाग। सात फेरों से बंधा जन्मों का ये बंधन, प्यार से रब ने है जोड़ा प्रीत का दामन…। हजारीबाग कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में अभूतपूर्व विवाहोत्सव का यह दृश्य जेहन में सदैव यादगार रहेगा। खासकर उन 101 जोड़ों को, जिन्होंने और उनके परिजनों ने कभी कल्पना तक नहीं की होगी कि उनके दूल्हे इस कदर सजी-धजी कार में बैंड, बाजा, बारात के साथ रंग-बिरंगी आतिशबाजियों के बीच झूमते-गाते और नाचते उनके साथ सात फेरे लेंगे। लेकिन हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में दो फरवरी को यह शाही शादी हकीकत में तब्दील थी। दरअसल हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल इन गरीब घरानों की बेटियों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं थे। इन जोड़ों को शाही शादी के सपने दिखाए और फिर उनके ख्वाब को पंख भी लगाए। बेटियों के कन्यादान और फिर शादी के बाद विदाई के दौरान मसीहा मनीष विचलित और भावुक हो गए। नव वर-वधू से कहा कि जिंदगी में कभी किसी चीज की जरूरत हो, इस भाई, इस बेटे को जरूर याद कर लेना। यह मनीष सदैव हाथ जोड़े, शीश नवाए आपके लिए खड़ा मिलेगा।

वास्तव में इनमें कुछ ऐसे जोड़े थे, जो बोल और सुन नहीं पाते थे। कुछ ऐसे जोड़े थे, जिनके नेत्र की रोशनी चली गई। कुछ ऐसे लोग थे, जिन्हें दो जून की रोटी भी मुश्किल से मयस्सर हो रही। इन सभी 101 जोड़ों के सुखी दांपत्य जीवन के लिए सांसद ने स्कूटी के साथ 36 प्रकार के साजो-सामान के साथ विदाई किया ताकि उनकी आगे की गृहस्थी भी हंसी-खुशी फूले-फले। सांसद ने यहां तक कहा कि नव वर के लिए वह नौकरी-रोजगार के लिए भी पहल करेंगे। म्यूजिकल मंत्रोच्चार से 101 जोड़ों का विवाह रचाने वाले कोलकाता से पधारे राघव पंडित जी ने भी सांसद मनीष जायसवाल की इस नेक व पुण्य पहल की सराहना की। सांसद ऐसे बेसहारा, अनाथ और दिव्यांग बेटियों-बहनों के लिए मसीहा बनकर सामने आए और फरिश्ता बनकर शादी संपन्न कराई।

अभूतपूर्व जमात के साथ निकली बारात, कोई पहुंचा बीएमडब्ल्यू के साथ, सांसद मनीष जायसवाल ने की अगुवाई, छाए थे मंगल जज्बात

हजारीबाग। रविवार की सुबह उन 101 जोड़ों के लिए जितनी सुहानी थी, उससे कहीं अधिक सांसद मनीष जायसवाल के जज्बात बिखर रहे थे। सिमरा रेस्ट हाउस से जब दूल्हों की सामूहिक बारात निकली, तो चहुंओर मंगल गान के साथ ताशा की धुन फिजाओं में वैवाहिक माहौल का कुछ अलग ही समां बंध गया। बारात बन हजारों की जमात अभूतपूर्व भीड़ सज-धजकर साथ चल पड़ी। एक दूल्हा बीएमडब्ल्यू कार पर पहुंचा, तो सभी की निगाहें उस पर जा टिकीं। सांसद खुद अन्य मेजबानों के साथ बारात में मौजूद मेहमानों के स्वागत की अगुवाई में खड़े थे।

शाही शादी का नजारा विहंगम था। महिला, पुरूष, बच्चे, बुजुर्ग, युवा, शहर-गांव से आए हजारों लोग इस विवाहोत्सव के गवाह बने। ऐसा विहंगम दृश्य अद्भुत, अविस्मरणीय और अकल्पनीय था। हर किसी को ऐसा लग रहा था कि उनके अपनों की शादी है। अलग-अलग मंडप में सुर्ख लाल जोड़ों में सजी 101 दुल्हन किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी। उनके परिवार और शादी के साजो-सामान करीने से मंडप की शोभा बढ़ा रहे थे। पूरे स्टेडियम और आसपास के मार्गों पर किसी त्योहार जैसी चहल-पहल थी।

समाज के लोगों ने बारातियों का स्वागत भी जोर-शोर के साथ किया। हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए बारात कर्जन ग्राउंड पहुंचा।

कोलकाता से पधारे पंडित राघव और उनकी टीम बने आकर्षण का केंद्र

कोलकाता से पधारे पंडित राघव और उनकी टीम ने शादी के पूरे रस्मम को विधिवत पूरा कराया।
उनके गीत और मंत्र पूरे शादी के दौरान आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। लोगों को उन्होंने अपने मंत्र और गीत से बांधे रखा। वही शादी के हर एक पहलू नियम सात वचन और प्रज्ज्वलित अग्नि के साथ फेरे तक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

बादल बाबू भी नहीं रहे सामाजिक भागीदारी में पीछे, ह्वीलचेयर पर आकर निभाया फर्ज

शादी के दौरान सांसद मनीष जायसवाल का पूरा परिवार हाथ बंटाता रहा। स्वीट चेयर पर बैठकर उनके बाबूजी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल सभी के बादल बाबू भी आए। मां विद्या जायसवाल, पत्नी निशा जायसवाल, बेटे करण जायसवाल समेत पूरे परिवार ने भागीदारी निभाई।

बाबूलाल मरांडी समेत दर्जनभर जनप्रतिनिधि हुए शामिल

पिछले दो महीने से सामूहिक विवाह की तैयारी चल रही थी। शादी के दौरान बरही विधायक मनोज यादव, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, धनबाद के विधायक राज सिन्हा समेत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राजधनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश प्रसाद कई नेता समेत हजारों की संख्या में आम जनता शामिल हुए।

हर किसी ने सराहा, कहा-जनप्रतिनिधि हो, तो मनीष सरीखा

सभी ने कार्यक्रम को देखा तो तारीफ करते नहीं अघाए। लोगों ने सांसद वैवाहिक उत्सव की सराहना की और कहा कि जनप्रतिनिधि हो तो मनीष जायसवाल सरीखा। इस दौरान विधायक मनोज यादव ने सांसद मनीष जायसवाल के उनके काम के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि यह समाज को यह संदेश देता है कि हर एक सक्षम व्यक्ति को कुछ ऐसा काम अवश्य करना चाहिए जो मन को शुकून दे।

वर्षों तक चर्चा का विषय रहेगा यह विवाहोत्सव

हजारीबाग का यह विवाह आने वाले कई सालों तक चर्चा का विषय बना रहेगा। जहां 101 बेटियों का सामूहिक विवाह शाही तरीके से संपन्न करया गया।

समाज जागरूक हो, तो अभावहीन परिवार की बेटियों की भी हो सकती है शाही शादी : मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र कू सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि समाज जागरूक हो, तो अभावहीन बेटियों की भी शाही शादी हो सकती है। पिछली बार जब शादी के बाद गरीब बेटियों की भावुक नजरें देखी थीं, तभी सोच लिया था कि आगे भी यह बीड़ा उठाना है। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं, हजारीबाग और रामगढ़ जिले की जनता और कोलकाता से पधारे पंडित जी समेत सभी दान दाताओं का भरपूर सहयोग मिला। एक प्रभावशाली व्यक्ति अगर एक गरीब बेटी की शादी का जिम्मा उठा ले, तो फिर किसी गरीब बेटी के मां-बाप को बेटी की विदाई की फ़िक्र नहीं सताएगी। सबका साथ मिलता रहा, तो हर साल ऐसे ही गरीब कन्याओं के दान के सौभाग्य की जिम्मेवारी वह उठाते रहेंगे।

यह विवाहोत्सव सिर्फ रस्म अदायगी नहीं, बड़े सामाजिक दायित्व का निर्वाह भी : बाबूलाल मरांडी

सांसद विवाहोत्सव 2025 के कार्यक्रम में शामिल होने आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सांसद मनीष जायसवाल की इस नेक और पावन पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विवाहोत्सव सिर्फ रस्म अदायगी नहीं, बल्कि बृहद सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी है। ऐसा आयोजन वह अपने जीवन में पहली बार देख रहे हैं। सांसद मनीष जायसवाल इसके लिए बधाई और सराहना के पात्र हैं।

विधि व्यवस्था भी रही चौकस

हजारीबाग। सांसद विवाहोत्सव के दौरान विधि व्यवस्था भी चौकस रहा। विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात थी। 100 निजी सुरक्षा गार्ड, बाउंसर, पुलिस टीम और मेडिकल टीम भी सजग रही।

सारेगामा फेम शालिनी दुबे संग नृत्य कलाकारों के जत्थे ने लोगों का मोहा मन

सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के मुख्य मंच से कलाकारों ने गायन, वादन और नृत्य के साथ समा बांध दिया। सारेगामापा फेम रामगढ़ की बेटी प्रसिद्ध गायिका शालिनी दुबे ने अपने सुरीली आवाज से शादी गीतों के साथ धार्मिक गीत गाकर अलग वातावरण बनाया तो दूल्हा दुल्हन के स्वागत के वक्त डांस ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोहा। स्वागत के बाद वरमाला के समय राधा- कृष्ण की गीतों पर कलाकार खूब थिरके। शादी संपन्न होने के बाद भी कलाकारों ने मंच पर राधा कृष्ण के ही थीम पर आधारित गीतों पर सामूहिक नृत्य कर धमाल मचा दिया। यहां पहुंचे लोगों का कलाकारों ने खूब मनोरंजन कराया।

मुस्लिम समाज ने 51 किलो का माला पहनाकर सांसद का किया स्वागत, यूथ विंग ने की पुष्प वर्षा

समाज के लोगों ने बारातियों का स्वागत भी जोर-शोर के साथ किया। हजारीबाग के सिमरा रेस्ट हाउस चौक, इमलीकोठी चौक, सरदार चौक, बड़ा बाजार चौक, बंशीलाल चौक होते हुए होते हुए बारात हजारीबाग स्टेडियम पहुंचा। इस दौरान बारातियों के स्वागत में धार्मिक समरसता का भी अनोखा भाव दिखा। सरदार चौक पर बारातियों का मुस्लिम समाज के लोगों ने भी समाजसेवी बाबर कुरैशी की अध्यक्षता में जबरदस्त स्वागत किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल का 51 किलो का फूल माला पहनाकर इस नेक और परोपकारी कार्य के लिए साधुवाद दिया। वहीं हजारीबाग यूथ विंग द्वारा बड़ा बाजार चौक पर जमकर आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *