
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब घर की छत पर खेल रही तीन साल की मासूम बच्ची के सिर में गोली लग गई। घटना उस वक्त हुई, जब बच्ची टीन शेड के नीचे खेल रही थी। अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और बच्ची के सिर से खून बहने लगा। परिजन पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन बच्ची की हालत देखकर घबरा गए।
परिजन आनन-फानन में बच्ची को नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने इसे सामान्य चोट समझा और सिर में टांके लगाकर बच्ची को घर भेज दिया। हालांकि, बच्ची की हालत में सुधार न होने पर परिजनों को शक हुआ, जिसके बाद आगे जांच की बात सामने आई। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के सिर में गोली या किसी फायर आर्म से निकला प्रोजेक्टाइल लगा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गोली कहां से चली और किस हथियार से फायरिंग हुई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।
यह घटना एक बार फिर रिहायशी इलाकों में अवैध हथियारों और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मासूम बच्ची के साथ हुआ यह हादसा पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर गया है।
