
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ही लगाए गए टैरिफ को लेकर चिंता में नजर आ रहे हैं। टैरिफ से जुड़े अधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी आना बाकी है, लेकिन यदि अदालत का रुख अमेरिकी सरकार के खिलाफ गया, तो उसे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। सोमवार, 12 जनवरी को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि अगर सुप्रीम कोर्ट यह तय करता है कि अमेरिका को इतना अधिक टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं है, तो देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो सकती है। ट्रंप ने आशंका जताई कि पहले से वसूले गए टैरिफ को वापस करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन जाएगा। उन्होंने कहा कि टैरिफ वापसी की प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हो सकती है और इसका असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर व्यापक रूप से पड़ेगा। ट्रंप के मुताबिक, इसकी लागत सैकड़ों अरब डॉलर से लेकर खरबों डॉलर तक जा सकती है। ट्रंप लगातार इस मुद्दे पर बयान देकर अदालत पर दबाव बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट में एकतरफा टैरिफ अधिकारों को लेकर सुनवाई जारी है।
