राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा अजमेर–दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर निवारू रोड के पास हुआ, जहां हार्ट पेशेंट को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि मरीज समेत दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एंबुलेंस में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, चौमूं स्थित बराला हॉस्पिटल से 67 वर्षीय सिराजुद्दीन को दिल से जुड़ी गंभीर समस्या के चलते मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल रेफर किया गया था। उनके साथ एंबुलेंस में उनका 50 वर्षीय छोटा भाई फिरोज अली भी मौजूद था। एंबुलेंस तेज रफ्तार में जयपुर की ओर बढ़ रही थी, तभी निवारू रोड के पास चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और एंबुलेंस सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। हालांकि, सिराजुद्दीन और उनके भाई फिरोज अली की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे में एंबुलेंस चालक समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना से जुड़ी हर पहलू से जांच की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, घटना ने एक बार फिर एंबुलेंस सेवाओं की सुरक्षा और तेज रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, हार्ट पेशेंट को ले जा रही एंबुलेंस पलटी, दो की मौत
