वर्दी रक्षा एवं विश्वास का प्रतीक : डीसी

गुमला जिले के नव नामांकित गृह रक्षकों का पारण परेड

बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय हुईं शामिल

नव नामांकित 206 गृहरक्षकों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

उपायुक्त ने किया परेड का निरीक्षण

हजारीबाग। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के नव नामांकित गृह रक्षकों के प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 फरवरी को आयोजित पारण परेड में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय शामिल हुईं।
इस दौरान उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया। मौके पर रोहित आनंद समादेष्टा हजारीबाग मौजूद रहे।
तत्पश्चात् उपायुक्त ने सभी 206 प्रशिक्षु गृह रक्षकों को पद और गोपनीयता शपथ दिलाई।
उपायुक्त ने मुख्य परेड कमांडर पवन कुमार साहू, द्वितीय परेड कमांडर सोमनाथ भगत एवं अन्य सभी कंपनी के कमांडर को पुरस्कृत किया।

क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, हजारीबाग में महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा का कार्यालय की ओर से 16 दिसंबर 2024 से 16 फरवरी 2025 तक कुल 63 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कुल 206 प्रशिक्षु गृह रक्षक (सभी गुमला जिला के) सम्मिलित हुए।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में सभी नव नामांकित गृह रक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्दी धारण करने का अर्थ है अनुशासित रहना। वर्दी रक्षा का प्रतीक है विश्वास का प्रतीक है। किसी भी वर्दीधारी को ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे वर्दी के सम्मान पर ठेस पहुंचे। उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कम समय में व्यवस्थित प्रशिक्षण देने पर तारीफ की तथा सभी प्रशिक्षु लगन एवं तन्मयता से प्रशिक्षण पूर्ण किए वें भी बधाई की पात्र है। सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

प्रशिक्षुओं को दक्ष बनाने के लिए कई अन्य प्रकार के दिए गए हैं प्रशिक्षण

क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, हजारीबाग में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु गृह रक्षकों को अनिल पालटा डीजी के निर्देशन में अनेको प्रकार के प्रशिक्षण दिया गया। जैसे-टर्नआउट, व्यक्तिगत कवायद, आधुनिक हथियार (5.56 एम० एम० इन्सास), भीड़ नियंत्रण, गार्ड / संतरी का कर्त्तव्य, नागरिक सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, अग्निशमन, भी०आई०पी० डियूटी, यातायात नियंत्रण, अनुशासन, श्रम एवं आपदा प्रबंधन इत्यादि। प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षु गृह रक्षकों को .303 रायफल एवं 5.56 एम एम इंसास से 10-10 राउंड लक्ष्याभ्यास व लक्ष्याभेदन फायरिंग रेंज पदमा हजारीबाग में कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *