UP Government Plans 1.5 Lakh Jobs in 2026, Big Boost for Youth and Investment

नए वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। राज्य सरकार विभिन्न विभागों में करीब डेढ़ लाख सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। सरकार के अनुसार पुलिस, शिक्षा, राजस्व समेत कई अहम विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
सबसे पहले पुलिस विभाग में लगभग 50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इनमें करीब 30 हजार आरक्षी, 5 हजार उपनिरीक्षक (SI) और अन्य 15 हजार विभिन्न पद शामिल हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य एवं अन्य पदों को मिलाकर करीब 50 हजार रिक्तियों को भरा जाएगा। वहीं राजस्व विभाग में लगभग 20 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सबसे अधिक संख्या लेखपाल पदों की होगी। इसके अलावा कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार और स्वास्थ्य विभाग में भी लंबे समय से खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सरकारी नौकरियों के साथ-साथ प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में भी सरकार तेजी से कदम उठा रही है। वर्ष 2026 में ही पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार का दावा है कि अब तक आयोजित चार जीबीसी के जरिए 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं, जिससे 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है।
इसके अलावा प्रदेश सरकार एक और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) आयोजित करने पर भी विचार कर रही है। औद्योगिक विकास विभाग और इन्वेस्ट यूपी द्वारा इसकी व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। निवेश आकर्षित करने के लिए देश के प्रमुख राज्यों के साथ-साथ कई देशों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *