सिंगरौली मे अदाणी फॉउंडेशन के सीएसआर कार्यों का गोंदलपुरा के ग्रामीणों ने लिया जायजा

बड़कागांव (हजारीबाग)। गोंदुलपारा खनन परियोजना के प्रभावित परिवार के सदस्यों की एक टीम को अदाणी फॉउंडेशन की ओर से मध्यप्रदेश के सिंगरौली स्थित विभिन्न परियोजना क्षेत्रों में परिचयात्मक दौरे (एक्सपोजर विजिट) पर ले जाया गया। इस दौरान गोंदुलपारा के स्थानीय ग्रामीणों ने वहां जाकर अदाणी फॉउंडेशन के विभिन्न सीएसआर कार्यों को करीब से देखा और प्रभावित परिवार के सदस्यों से बातचीत की।

इस दौरान वहां सीएसआर विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने संवाद किया और वहां चलाए जा रहे कुछ विशेष कार्यक्रमों को गोंदुलपारा में भी शुरू किए जाने की संभावनाओं पर सकारात्मक बातचीत की।

ग्रामीणों ने वहां चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह के उन सदस्यों के कार्यों को भी करीब से देखा और जाना जो तेल मिल, डिटर्जेंट पॉवर यूनिट, जूट बैग उत्पादन और सिलाई सेंटर में बेहतर करके आर्थिक रूप से सशक्त बन चुके हैं। इसके अलावा परियोजना प्रभावित परिवार के सदस्यों ने वहां हो रही बहुफसलीय खेती को भी करीब से देखा और उसकी लागत और लाभ को जाना। इन लोगों ने वहां एक ऐसी महिला से भी बातचीत की और उनके कार्यों को देखा जो वहां सफलतापूर्वक वाशिंग पॉउडर उत्पादन की यूनिट को सफलतापूर्वक संचालित कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने यहाँ बायो गैस प्लांट भी संचालित कर रखा है, जिसका बेहद कारगर उपयोग किया जा रहा है। इसे भी गोंदुलपारा में संचालित करने पर सहमति बनी। बड़कागांव वापस लौटने पर दौरे में शामिल ग्रामीणों से फीडबैक लिया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया।

पांच दिवसीय इस दौरे पर गए स्थानीय ग्रामीणों ने पहले दिन सिंगरौली के चीफ ऑफ क्लस्टर, एचआर और सुरक्षा प्रमुख से मुलाकात की, जिसके बाद लोगों ने वहां अदाणी फॉउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे स्कूल, आंगनबाड़ी और पशु चिकित्सा शिविर समेत अन्य कार्यों को नजदीक से देखा। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की टीम ने अदाणी पॉवर के महान इनर्जेन लिमिटेड के पॉवर प्लांट साइट का दौरा किया और वहां चल रहे विभिन्न आजीविका, मशरूम उत्पादन और कृषि आधारित कार्यक्रमों की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *