लखनऊ हाईकोर्ट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गो तस्करी के एक मामले में आरोपी महिला को पकड़ने पहुंचे दो दरोगा और एक सिपाही ने कानून को दरकिनार करते हुए एक अधिवक्ता के चैंबर में दबिश दे दी। घटना के बाद वकीलों में भारी नाराजगी देखने को मिली और मामला तूल पकड़ गया। बताया जा रहा है कि पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के हाईकोर्ट परिसर में दाखिल हुई और सीधे एक अधिवक्ता के चैंबर में पहुंच गई। आरोप है कि वहां मौजूद महिला को हिरासत में लेने की कोशिश की गई, जिससे कोर्ट परिसर की गरिमा और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य वकील मौके पर पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया। वकीलों ने पुलिस की कार्रवाई को न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन बताते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की मांग की है। उनका कहना है कि कोर्ट परिसर में किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई के लिए निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य है, जिसे इस मामले में पूरी तरह नजरअंदाज किया गया।
फिलहाल पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट प्रशासन और पुलिस विभाग के बीच बातचीत चल रही है। संभावना जताई जा रही है कि संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
लखनऊ हाईकोर्ट परिसर में हंगामा, वकील के चैंबर में घुसी पुलिस, नियमों की उड़ाई धज्जियां
