
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते ही एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दिल्ली की ओर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही कोहली ने चौका लगाकर अपना खाता खोला और लिस्ट-A क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर लिए। इस मैच से पहले विराट कोहली को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए महज़ एक रन की जरूरत थी। जैसे ही उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ा, उन्होंने न सिर्फ अपना खाता खोला बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया। इसके साथ ही विराट कोहली लिस्ट-A क्रिकेट में 16 हजार रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि केवल महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज थी। अब विराट कोहली का नाम भी इस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गया है, जो उनकी निरंतरता, फिटनेस और लंबे समय तक शीर्ष स्तर पर प्रदर्शन का प्रमाण है। विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली की यह वापसी उनके घरेलू क्रिकेट के प्रति समर्पण को भी दर्शाती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके कोहली ने घरेलू मंच पर भी यह साबित कर दिया है कि उनकी बल्लेबाज़ी का स्तर और भूख आज भी बरकरार है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि आने वाले मुकाबलों में कोहली के आत्मविश्वास को और मजबूती देगी। दिल्ली टीम के लिए उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा साबित हो रहा है।
