दावोस (स्विट्ज़रलैंड)।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित गाजा पीस बोर्ड की शुरुआत के मौके पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “हमास के परखच्चे उड़ा दिए जाएंगे, मिडिल ईस्ट में अब स्थायी शांति का समय आ गया है।” दावोस में आयोजित पीस चार्टर बोर्ड की साइनिंग सेरेमनी में शामिल होते हुए ट्रंप ने कहा कि यह बैठक बेहद अहम है और गाजा पीस बोर्ड का औपचारिक गठन मिडिल ईस्ट के लिए एक नया अध्याय साबित होगा। ट्रंप ने दावा किया कि उनके नेतृत्व में अब तक आठ युद्धों को रोका जा चुका है, और उन्हें भरोसा है कि एक और बड़ा संघर्ष जल्द खत्म होगा। उन्होंने कहा, “किसी ने नहीं सोचा था कि मिडिल ईस्ट में शांति संभव हो पाएगी, लेकिन हमने यह कर दिखाया है।” उनके इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। गाजा संघर्ष को लेकर अमेरिका की भूमिका एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई है।
‘हमास के परखच्चे उड़ा देंगे’, गाजा पीस बोर्ड की शुरुआत पर बोले ट्रंप
