
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ट्रैक्टर वितरण कार्यक्रम में किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “किसान जब पूरी ऊर्जा, समर्पण और परिश्रम के साथ खेती करता है, तो धरती सोना उगलती है।” उन्होंने किसानों को देश और प्रदेश की प्रगति की नींव बताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें आधुनिक कृषि संसाधनों से जोड़ना है। ट्रैक्टर जैसी कृषि मशीनें किसानों की मेहनत को आसान बनाती हैं, समय की बचत करती हैं और उत्पादन क्षमता को कई गुना बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि आज का किसान तकनीक से जुड़कर खेती को लाभ का व्यवसाय बना रहा है।

योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार योजनाएं चला रही है। फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य, सिंचाई परियोजनाएं, मुफ्त या अनुदानित कृषि यंत्र और डिजिटल सुविधाएं—ये सभी कदम किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि समृद्ध और सम्मानित नागरिक बने।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थी किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों से जुड़ी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पात्र किसानों तक पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि गांव मजबूत होंगे तो प्रदेश और देश स्वतः मजबूत होगा। ट्रैक्टर की चाबी प्राप्त करने वाले किसानों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार जताया और कहा कि इससे खेती-किसानी में काफी सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
