व्हाइट हाउस ने क्यों साझा की ट्रंप की ‘दूध बेचने वाली’ तस्वीर? जानिए इसके पीछे की पूरी वजह

वॉशिंगटन।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की हाल ही में वायरल हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें उन्हें ‘दूध बेचने वाले’ के रूप में दिखाया गया है। कई लोगों को यह तस्वीर फेक लग रही थी, लेकिन हकीकत यह है कि यह तस्वीर खुद व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में Whole Milk for Healthy Kids Act पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दे दिया है। इस कानून के लागू होने के बाद अमेरिका के स्कूलों में बच्चों को फिर से फुल क्रीम (Whole Milk) दूध परोसा जा सकेगा। इससे पहले स्कूलों में केवल लो-फैट या फैट-फ्री दूध ही दिया जाता था। यह नया कानून ओबामा प्रशासन के दौरान लागू किए गए नियमों को रद्द करता है, जिनके तहत स्कूलों में बच्चों को कम फैट या बिना फैट वाला दूध देने की अनिवार्यता थी। ओबामा सरकार ने यह फैसला बचपन में बढ़ते मोटापे की समस्या से निपटने के उद्देश्य से लिया था। व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप प्रशासन का मानना है कि Whole Milk बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अधिक पोषणयुक्त है और इससे बच्चों को जरूरी फैट और ऊर्जा मिलती है। इसी फैसले के समर्थन और प्रचार के लिए व्हाइट हाउस ने यह प्रतीकात्मक तस्वीर साझा की है। तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे बच्चों के पोषण के लिए बेहतर कदम बता रहे हैं, तो कुछ इसे पुराने स्वास्थ्य मानकों से पीछे जाने वाला फैसला मान रहे हैं। फिलहाल यह तस्वीर और कानून—दोनों ही अमेरिका में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *