पति की मौत के बाद भी एक विधवा महिला को उसका हक नहीं मिला. पूरा भुगतान करने के बावजूद फ्लैट न मिलने और धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता ने गोपालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि फ्लैट बुक कराने के बाद उसने सभी किस्तें समय पर जमा की थीं. पति के निधन के बाद जब वह फ्लैट लेने पहुंची तो बिल्डर और संबंधित लोगों ने साफ शब्दों में कह दिया – “फ्लैट भूल जाओ”. यही नहीं, उसे धमकाने की भी कोशिश की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी-2 सदर के निर्देश पर जांच तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता का कहना है कि पति की मौत के बाद वही परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही है और ऐसे में उसके साथ किया गया यह व्यवहार बेहद अमानवीय है. मामले के सामने आने के बाद इलाके में भी नाराजगी देखी जा रही है.
“फ्लैट भूल जाओ” कहकर विधवा को धमकाया, पूरा पैसा देने के बाद भी नहीं मिला घर
