चतरा : हंटरगंज प्रखंड के तरवागड़ा पंचायत सचिवालय में रविवार को रोजगार दिवस के अवसर पर मनरेगा मजदूरों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार दास ने की। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आयोजित इस कार्यशाला में मनरेगा से जुड़े विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान मजदूरों को उनके अधिकारों और मनरेगा के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इच्छुक मजदूरों के जॉब कार्ड निर्गत करने की प्रक्रिया, निजी लाभ की योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त करने, पुराने जॉब कार्ड धारकों के सत्यापन हेतु खाता और फोटो प्राप्त करने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। इसके अलावा, मनरेगा में मजदूरों की मांग पत्र प्राप्त करने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा की गई।
इस कार्यशाला में पंचायत रोजगार सेवक सहित कई स्थानीय मजदूरों ने भाग लिया। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उन्हें रोजगार से जुड़ी प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक किया गया। रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यशाला में मजदूर शिवभजन भुईयां, रूबी देवी, ललिता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।