चौपारण – चौपारण वन प्राणी आश्रयणी विभाग ने केंदु पत्ता के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। वनपाल अयूब अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गौतम बुद्ध वन्यप्राणी आश्रयणी के केंदुआसहोर जंगल में छापा मारा गया, जहां दो पिकअप में 60 बोरा अवैध केंदु पत्ता पाया गया। वन विभाग की टीम को देखते ही पिकअप चालक फरार हो गए। पिकअप और केंदु पत्ते को चौपारण रेंज कार्यालय लाया गया। तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में वनपाल अयूब अंसारी, वनरक्षी कुलदीप कुमार महतो, जैनेंद्र कुमार और दैनिक वनकर्मी शामिल थे
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 60 बोरा अवैध केंदु पत्ता जब्त
