धूप दिखाने के बहाने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
हजारीबाग। हजारीबाग सदर अस्पताल में बिचौलियों द्वारा मरीजों को प्राइवेट क्लिनिक व नर्सिंग होम ले जाने की बात तो आम हो गई है। लेकिन शनिवार को एक नया मामला प्रकाश में आया है। इसमें एक महिला के नवजात शिशु को कोई दूसरी महिला धूप दिखाने के नाम पर लेकर फरार हो गई। नवजात शिशु एक बच्ची है जिसका जन्म तीन दिन पहले बड़े ऑपरेशन के बाद हुवा था। महिला कटकमसांडी बहिमर की रहने वाली है। इस मामले को लेकर अस्पताल में हड़कंप मच गया और अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। बहिमर की एक महिला प्रसव पीड़ा के बाद हज़ारीबाग़ अस्पताल बुधवार की दोपहर पहुंची, जहा उसे एडमिट कर लिया गया। गुरुवार को दिन में उस महिला ने बड़े ऑपरेशन के माध्यम से एक शिशु को जन्म दिया। शनिवार की दोपहर में शिशु की दादी बच्चे को गोद में ली हुई थी। उसी दौरान एक महिला उनके पास बैठी। कुछ देर इधर उधर की बात की। उनका विश्वास जीता और बच्चे को अपनी गोद में ले लिया। कुछ देर बाद कहा कि बच्ची को धूप दिखाना जरूरी होता है और उन्हें भी धूप में चलने को कहा। बच्ची की दादी मान गई। महिला झटके में उठी और तेज कदमों से बाहर निकली और बच्चे को लेकर फरार हो गई। बच्ची की दादी कुछ समझ पाती तब तक बहुत देर हो चुका था। उधर सदर थाने में इसकी शिकायत के बाद प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची की खोज में जुटी है। लेकिन खबर लिखे जाने तक बच्चे के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया था।