स्वस्थ जीवन शैली में है फिटनेस का राज: कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार
हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के फिट इंडिया वीक-2024 के तहत शनिवार को विश्वविद्यालय के स्टेडियम के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रोफेसर-11 ने शानदार खेल दिखाते हुए एक रोमांचक मुकाबले में वी.सी.-11 को 3 रनों से पराजित किया।
प्रोफेसर-11 टीम की कप्तानी डॉ. विनोद रंजन ने की, जबकि वी.सी.-11 का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पवन कुमार पोद्दार ने किया।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रोफेसर-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए। इसके जवाब में वी.सी.-11 की टीम 95 रन ही बना सकी। डॉ उमेंद्र की धुआंधार बल्लेबाजी, डॉ नवीन चंद्र की चुस्त-दुरुस्त गेंदबाजी और डॉ विनोद रंजन का जानदार विकेट-कीपिंग ने सब का दिल जीत लिया।
मैच को और भी रोचक और यादगार बनाया अर्थशास्त्र के शोधार्थी पुष्कर कुमार पुष्प की शानदार कमेंट्री ने। विद्यार्थी रिशु कुमार ने अंपायरिंग का दायित्व संभाला।
मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ. के.के. गुप्ता (सीसीडीसी), सुरेंद्र कुमार कुशवाहा (एफ.ओ.), डॉ. एच.एन. सिन्हा (डीन, विज्ञान संकाय), डॉ. सुबोध सिंह शिवगीत, डॉ. केदार सिंह, डॉ गंगानाथ झा, डॉ. राजू राम उपस्थित थे।
लगभग 300 से अधिक छात्रों ने मैच का आनंद लिया। छात्र-छात्राएं अभिषेक, आरती, अदिति, पल्लवी, रंजन, अविनाश, ज्योति, रंजना ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पवन कुमार पोद्दार ने खिलाड़ियों की खेल भावना और ऊर्जा की सराहना की। उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया।
दर्शकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस आयोजन का आनंद लिया।