स्मृति शेष : नहीं रहे समाजसेवी विपिन कुमार सिन्हा

सीपीएम के थे पुराने साथी, इलाज के दौरान रांची में निधन

गांधी स्मारक के रख-रखाव व विकास में निभाई थी अहम भूमिका

हजारीबाग। लंबे समय से सीपीएम के साथ जुड़े रहने वाले पार्टी जिला कमेटी के सदस्य कामरेड विपिन कुमार सिन्हा का इलाज के दौरान रिम्स में मंगलवार को निधन हो गया। उनके हार्ट में 80% ब्लॉकेज था, उसके लिए उनका ऑपरेशन होना आवश्यक था। मंगलवार की संध्या उनका ऑपरेशन हुआ और ऑपरेशन थिएटर से निकलने के कुछ देर बाद उनका निधन हो गया। संत कोलंबा से ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे तौर पर भारत की जनवादी नौजवान सभा से जुड़े और उसमें रहकर नौजवानों के लिए हजारीबाग में काफी संघर्ष किया। इसी दौरान सीपीएम के संपर्क में आए और 1978 में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की। तब से लेकर अंतिम समय तक वह पार्टी के सदस्य रहे। गांधी स्मारक से भी जुड़े रहे और गांधी स्मारक बनवाने में उनका अहम योगदान था। स्मारक के रख-रखाव करवाने में भी यह सक्रिय रहते थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को खीरगांव मुक्तिधाम में किया गया। इसमें पार्टी के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू, ईश्वर महतो, सुरेश कुमार दास, तपेश्वर राम के अलावा सीपीआई नेता अनवर हुसैन सहित कई राजनीतिक दल और शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। उनका भरा-पूरा परिवार है। पत्नी के अलावा दो पुत्र, दो पुत्रवधू, बेटा दामाद और आधा दर्जन से अधिक नाती-पोता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *