रांची। यह बड़े ही गर्व और गौरव का पल है कि भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय योगासना चैंपियनशिप में झारखंड की बेटी सृष्टि रॉय ने परचम लहराया। पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में अध्ययनरत झारखंड रांची स्थित हिनू की रहने वाली सृष्टि रॉय ने योगासना प्रतियोगिता के व्यक्तिगत योगासन श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रौशन किया है। सृष्टि को भारत और विश्व योगसना के महासिचव डॉ.जयदीप आर्या ने कांस्य पदक देकर सम्मानित किया।
चैंपियनशिप में विजेता सृष्टि को अब खेलो इंडिया योगासना के राष्ट्रीय खेल में भी खेलने का मौका मिलेगा। इस पांच दिवसीय योगासन प्रतियोगिता में देशभर से 450 से भी अधिक विश्वविद्यालयों के 18 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सृष्टि की इस शानदार सफलता से उनके माता-पिता और योगासन कोच काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।