पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, बार एसोसिएशन में श्रद्धांजलि सभा आज
हजारीबाग। बार एसोसिएशन हजारीबाग के वरीय अधिवक्ता साधुचरण पांडेय अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका निधन चार जनवरी को मिशन रोड स्थित उनके आवास पर हो गया। वे 90 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके तीन पुत्र एवं तीन पुत्रियां सहित भरा-पूरा परिवार है। रविवार को मुक्तिधाम में उनके पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। बड़े पुत्र विनय कुमार पांडेय ने मुखाग्नि दी। उनके निधन के बाद बार एसोसिएशन में शोक की लहर है। बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि छह जनवरी को बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाॅल में शोक सभा आयोजित किया जाएगा। दो मिनट का मौन रखकर स्व. साधुचरण पांडेय की आत्मा की शांति के लिए पार्थना की जाएगी। उसके बाद पूरे दिन सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहेगे।