विभावि : यूसेट में वर्कशॉप का समापन आज
वीसी और यूसेट के निदेशक ने 13 जनवरी को किया था कार्यशाला का उद्घाटन
हजारीबाग। प्रोडक्शन, स्टोरेज, यूटिलाइजेशन ऑफ हाइड्रोजन फ्यूल और नेशनल ग्रीन मिशन ऑफ इंडिया पर 13 से 18 जनवरी तक यांत्रिक विभाग, यूसीईटी की ओर से वर्कशॉप किया जा रहा है। यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम AICTE द्वारा स्वीकृत किया गया है।
AICTE ट्रेनिंग एंड लर्निंग{ATAL} एकेडमी की देख-रेख में किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय और नेशनल इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी के विख्यात प्रोफेसर अपना व्याख्यान दे रहे हैं। इसमें देशभर से इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक भाग ले रहे हैं। कुल 41 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
इसका उद्घाटन 13 जनवरी की संध्या शाम छह बजे कुलपति विनोबा भावे विश्वविद्यालय और निर्देशक यूसेट ने किया था । वर्कशॉप के को-ऑर्डिनेटर डा. चंद्रभूषण कुमार यांत्रिक विभाग के सहायक अध्यापक और विभागाध्यक्ष हैं।
यह जानकारी यूसेट के निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा की ओर से उपलब्ध कराई गई।