जंगल विभाग के द्वारा अवैध बालू भंडारण को किया जप्त

चतरा : गिद्धौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलरी बक्सी जंगल में शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने अवैध बालू भंडारण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान करीब 25 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त किए गए। यह छापेमारी अभियान प्रभारी वन पाल रूपलाल कुमार यादव के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रभारी वन पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना प्राप्त हुई थी कि बलरी बक्सी जंगल में अवैध रूप से बालू का भंडारण किया जा रहा है। सूचना के बाद तुरंत छापेमारी की गई, और जब्त किए गए अवैध बालू को वन परिसर कार्यालय गिद्धौर और रेंज ऑफिस चतरा में लाया गया। इस कार्रवाई से अवैध बालू भंडारण करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

हालांकि, इस कार्रवाई के बाद एक बड़ा सवाल उठता है कि वन विभाग के अधिकारियों की मुस्तादी के बावजूद इस तरह के अवैध भंडारण कैसे संभव हो रहे हैं। यह सवाल भी है कि आखिर किसकी छत्रछाया में ये माफिया इस प्रकार के अवैध कामों को अंजाम दे रहे हैं।

छापेमारी अभियान में प्रभारी वन पाल रूपलाल कुमार यादव के साथ वनरक्षी संजय कुमार, खुर्शीद आलम, धर्मेंद्र मिश्रा और अन्य वन कर्मी भी मौजूद थे। इस कार्रवाई के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत जप्त किए गए बालू पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की यह कड़ी कार्रवाई यह संदेश देती है कि अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *