सोशल साइट्स पर धूम मचा रहा लघु फिल्म डिजिटल अरेस्ट 2.O

यू-ट्यूब पर रिलीज के साथ ही दर्शकों ने लिया हाथों-हाथ

हजारीबाग के दारू निवासी पंकज हिन्दुस्तानी ने बनाई है फिल्म, खुद ने निभाया है विलेन का किरदार

पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रभावित हैं बनाई फिल्म

कई सामाजिक मुद्दों पर बना चुके हैं लघु फिल्में

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी कर चुके हैं हासिल


हजारीबाग। वर्तमान समय में देश में चल रहे सबसे बड़े साइबर क्राइम डिजिटल अरेस्ट पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दारू प्रखंड में दिसंबर महीने में हिंदुस्तानी फिल्म्स के बैनर तले एक लघु फिल्म बनाई गई थी डिजिटल अरेस्ट। इसकी अपार सफलता के बाद इसके दूसरे भाग डिजिटल अरेस्ट 2. O को बनाया गया।
इस फिल्म को 12 फरवरी यानी बुधवार को 8:00 सुबह हिंदुस्तानी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पंकज हिंदुस्तानी शो में रिलीज किया गया। रिलीज के साथ ही यह फिल्म सोशल साइट्स पर धूम मचा रहा है। दर्शकों ने इस फिल्म को हाथों-हाथ लिया है।
पंकज हिंदुस्तानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में डिजिटल अरेस्ट से लोगों को जागरूक करने के लिए बातें बताई थीं। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार सतीश कुमार, सेम्स दास हैं, जबकि विलेन के किरदार में खुद पंकज हिंदुस्तानी हैं।
इससे पहले भी इस फिल्म के निर्माता निर्देशक दारू प्रखंड के दारू खरिका निवासी पंकज हिंदुस्तानी ने कोविड-19, शराबबंदी, प्रौढ़ शिक्षा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, फॉरेस्ट सिक्युरिटी, साइबर क्राइम जैसे कई सामाजिक मुद्दों पर लघु फिल्में बना चुके हैं। इसके लिए उन्हें कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *