परीक्षा विभाग की ओर से शुल्क में वृद्धि किए जाने पर छात्र मोर्चा ने की कुलपति से मुलाक़ात
कुलपति, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष, प्रोक्टर, रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक से वार्ता सफल
शुल्क वृद्धि वापस लेने का कुलपति का निर्णय सराहनीय : लड्डू यादव
छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता के बाद शुल्क बढ़ोतरी का लिया जाएगा निर्णय : कुलपति
हजारीबाग। झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल चंदन सिंह और लड्डू यादव की अध्यक्षता में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में शुल्क वृद्धि और इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल के छात्र जो कैंसर से पीड़ित हैं के फीस माफ़ी को लेकर कुलपति से मुलाकात की।
मौके पर चंदन सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से ऐसे माहौल में जहां विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारियों पर गबन के आरोप लगे हैं। फीस में वृद्धि यह साबित करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ओर से सभी का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं।
मौके पर उपस्थित लड्डू यादव ने कहा कि तत्काल इस फ़ीस वृद्धि को वापस लिया जाए।
वहीं इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मकैनिकल के एक छात्र जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं की फीस माफी और परीक्षा प्रपत्र भरने को लेकर छात्र नेता सुनील कुमार ने कुलपति और छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष से वार्ता किया। सुनील कुमार ने बताया कि पिछले लगभग छह महीने से छात्र और उनकी मां विश्वविद्यालय की चक्कर काट रही हैं।
इन सभी मामलों पर संज्ञान लेते हुए कुलपति ने तत्काल छात्र के फ़ीस माफ़ी के प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा। वहीं छात्र को परीक्षा प्राप्त भरने की अनुमति प्रदान की।
विश्वविद्यालय में घंटों परीक्षा विभाग के विभिन्न प्रपत्रों के भरने में की गई फीस वृद्धि को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मौके पर मुख्य रूप से मौजूद थे चंदन सिंह, लड्डू यादव, सुनील कुमार, अनिल मेहता, इमरान खान, कुणाल दास, अभिषेक मेहता, निस्सी मेहता, साजन मेहता, वैभव कुमारी,शालू गुप्ता, प्रियंका राणा आदि के साथ दर्जनों छात्र मौजूद थे।