
नए साल की शुरुआत नशे से नहीं, सेहत से करें।
राजस्थान युवा छात्र संघ ने राजस्थान की सड़कों पर एक अनोखा और जागरूकता भरा बैनर लगाकर लोगों का ध्यान खींचा। इस बैनर के माध्यम से आम जनता को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की गई। बैनर में साफ शब्दों में लिखा गया कि नव वर्ष की शुरुआत शराब से नहीं, बल्कि दूध से करें, क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जबकि दूध सेहत के लिए लाभदायक होता है।
इतना ही नहीं, इस बैनर में समाज को नशामुक्ति, स्वस्थ जीवनशैली और सही आदतों को अपनाने जैसे कई अहम संदेश भी देखने को मिले। युवा छात्र संघ का कहना है कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य और समाज को मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।

यह अनोखी पहल न केवल चर्चा का विषय बनी, बल्कि लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर गई कि नए साल की शुरुआत हम किस दिशा में कर रहे हैं — नशे के साथ या सेहत और संस्कार के साथ।
