
नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा उस समय टल गया, जब बुद्ध एयर की एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई। यह घटना नेपाल के भद्रपुर हवाई अड्डे की है, जहां काठमांडू से आ रही बुद्ध एयर की फ्लाइट U4 901 मंगलवार रात करीब 9:30 बजे उतरते समय संतुलन खो बैठी और रनवे से बाहर निकल गई। गनीमत यह रही कि विमान में सवार सभी 55 यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान ने निर्धारित समय पर भद्रपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन जैसे ही वह रनवे पर उतरा, अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया। इसके बाद विमान फिसलते हुए रनवे से बाहर चला गया। घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय कुछ देर के लिए हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन पायलट की सूझबूझ और समय पर उठाए गए कदमों से एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों ने भी राहत की सांस ली और सुरक्षित बाहर निकलने के बाद एयरलाइन स्टाफ का सहयोग सराहा। बुद्ध एयर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। साथ ही तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रनवे से फिसलने की वजह तकनीकी खराबी थी या मौसम से जुड़ा कोई कारण।

इस घटना के बाद कुछ समय के लिए भद्रपुर हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित रहा, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य कर ली गई। नेपाल में यह घटना एक बार फिर विमानन सुरक्षा और रनवे प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े करती है, लेकिन समय पर राहत कार्य और सुरक्षित रेस्क्यू से एक संभावित बड़ी त्रासदी टल गई।
