जेईई मेन 2026 का शेड्यूल जारी, जनवरी और अप्रैल में होंगे दोनों सत्रों के एग्जाम

नई दिल्ली।
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 के लिए सत्र–1 और सत्र–2 दोनों का आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) भी जारी की जा रही है। एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन 2026 सत्र–1 की परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी, जबकि सत्र–2 की परीक्षा अप्रैल 2026 में कराई जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देश और विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तिथियों की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहें। शहर सूचना पर्ची के माध्यम से उम्मीदवार यह जान सकेंगे कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी, जिससे वे पहले से अपनी यात्रा और ठहरने की योजना बना सकें। परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जिसमें परीक्षा की तिथि, समय, केंद्र का पूरा पता और उम्मीदवार से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होंगी। एनटीए ने यह भी साफ किया है कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि जेईई मेन देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसके आधार पर एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (CFTIs) में दाखिला मिलता है। साथ ही, जेईई मेन का स्कोर जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता तय करने में भी अहम भूमिका निभाता है। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षा कार्यक्रम पहले जारी होने से छात्रों को अपनी तैयारी को बेहतर तरीके से अंतिम रूप देने का अवसर मिलेगा। एनटीए ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *