नशीला लड्डू खिलाकर मां को किया बेहोश, ट्रेन से 10 माह के बच्चे का अपहरण

मीरजापुर।
आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रही एक महिला के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहरखुरानों ने महिला को नशीला लड्डू खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके दस माह के मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गए। घटना गुरुवार रात करीब 8:30 बजे की है। ट्रेन जब मीरजापुर स्टेशन पहुंची, तब महिला को होश आया और बच्चे को न पाकर वह फूट-फूट कर रोने लगी। कोच में मौजूद यात्रियों की मदद से रेल मदद एप 139 पर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी हरकत में आई। आरपीएफ के एसआई अखिलेश राय और महिला कांस्टेबल ज्योति रानी मौके पर पहुंचे और पीड़िता को ढांढस बंधाया। इसके बाद महिला को जीआरपी थाने ले जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पीड़िता मुन्नी अंसारी, निवासी धोरा, थाना कोअरचि, जिला अलीगढ़ ने बताया कि वह अपने दस माह के बच्चे के साथ अलीगढ़ से कोडरमा मायके जा रही थी। अलीगढ़ स्टेशन पर एक युवक मिला, जिसने हरे रंग का स्वेटर पहन रखा था और खुद को गया जाने वाला यात्री बताया। ट्रेन में चढ़ने के बाद दोपहर करीब 1:15 बजे युवक ने लड्डू खिलाया, जिसे खाने के कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गई। प्रयागराज स्टेशन पार करने के बाद जब महिला को होश आया, तो बच्चा गायब था। यात्रियों ने बताया कि वही युवक ट्रेन के रुकने पर बच्चे को लेकर उतर गया। किस स्टेशन पर उतरा, इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
जीआरपी ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है और संदिग्ध युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने यात्रियों से सतर्क रहने और किसी अनजान व्यक्ति से खाद्य पदार्थ न लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *