कर्नाटक में IPS अधिकारी पर गंभीर आरोप, महिला आयोग सख्त — सस्पेंशन की कार्रवाई


कर्नाटक में एक सीनियर आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव पर लगे गंभीर आरोपों के बाद सियासी और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। महिला आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित अश्लील वीडियो का संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है और मामले में तत्काल व सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि आरोप बेहद गंभीर हैं और ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोग ने सरकार से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच, आरोपी अधिकारी के तत्काल निलंबन और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने भी तुरंत कदम उठाया है। सरकार ने आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। महिला आयोग का कहना है कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि पुलिस महकमे में गलत संदेश न जाए। आयोग ने यह भी कहा कि महिलाओं की गरिमा से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसमें किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इस मामले के सामने आने के बाद राज्य की राजनीति भी गरमा गई है और विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है। वहीं आम जनता में भी इस घटना को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *